You are currently viewing Supreme Court of India SCI Junior Court vacancy 2024 Recruitment 2024 Apply Online

Supreme Court of India SCI Junior Court vacancy 2024 Recruitment 2024 Apply Online

  • Post author:
  • Post published:अगस्त 19, 2024
  • Post category:Jobs
सुप्रीम कोर्ट भर्ती

आवेदन करने की महत्तवपूर्ण तिथि

 इस भारती के लिए है आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा!

 जिसकी निर्धारित तिथि 23.08.2024 से दिनांक 

12. 9.2024 तक निर्धारित

 की गई है! आपको इसी  समय सीमा के अंतर्गत आवेदन करना होगा !

 अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं होगा !

 इस भारती के लिए आवेदन शुल्क 

इस भर्ती  के लिए  अलग -अलग उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग

 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है !

 सामान्य, ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के लिए

 आवेदन शुल्क रु400 निर्धारित किया गया है!

 वही अनुसुचित जाति के लिए आवदेन शुल्क में छूट है! जिसके लिए उन्हें  ₹200 का भुगतान  करना होगा!

 आप पेमेंट   डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर पाएंगे !

 सुप्रीम कोर्ट (SCI) जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के लिए निर्धारित आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उस उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष होना अनिवार्य है! आयु में आपको विशेष छूट भी देखने को  मिलेगा!

 सुप्रीम कोर्ट (SCI)कुल पद और शैक्षणिक योग्यता 

जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के लिए कुल पदों की संख्या 80 है!  जिसके आवदेन हेतु आपके शैक्षणिक योग्यता दसवीं में उत्तीर्णता के साथ – साथ कुकिंग कला में एक वर्ष का डिप्लोमा तथा खाना पकाने का 3 साल का अनुभव होना अनिवार्य है!

 सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट अटेंडेंट आवेदन फॉर्म कैसे भरे 

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया भर्ती के फॉर्म भरने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा!

 सबसे पहले आपको इसकी अधिकारी वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाना होगा!

वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें!

 अब आपको SCI जूनियर कोर्ट अटेंडेंट अप्लाई 2024 पर क्लिक करना होगा!

 अगले चरण में सही जानकारी भर रजिस्टर करें 

इसके बाद आप लॉगिन करें !

अपने  सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें!

 अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें!

 अंततः आपका आवेदन सफलतापूर्व संपन्न हो जाएगा!

 एससीआई जूनियर कोर्ट अटेंडेंट परीक्षा हेतु केंद्र

 एससीआई  जूनियर कोर्ट अटेंडेंट की परीक्षा हेतु आपको  निम्न शहरों में चेन्नई, लखनऊ, पटना, दिल्ली, जयपुर अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, अंबाला ,हैदराबाद, गुवाहाटी, कोलकाता, एर्नाकुलम, विशाखापत्तनम और नागपुर सहित अन्य शहरों में परीक्षा होगी!

एससीआई  जूनियर कोर्ट चयन प्रक्रिया

 जूनियर कोर्ट अटेंडेंट का चयन परीक्षा के आधार पर किए जाएंगे!

 जिसमें वास्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे! जो कि अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होंगे!

 उसके बाद आपका ट्रेड प्रैक्टिकल होगा तथा  एक छोटे से साक्षरता

 की प्रक्रिया क्र बाद आपकी चयन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।

  सुप्रीम कोर्ट (SCI) जूनियर कोर्ट अटेंडेंट  का वेतन 

 जूनियर कोर्ट अटेंडेंट की भर्ती में चयन होने के बाद आपको मूल 

वेतन 21700 रुपये मिलेंगे तथा इसके अलावा,कई सारे भत्ते भी शामिल होगें !

 एचआरए सहित वेतन के तौर पर आपको 46210 रुपये प्रतिमाह मिल सकती है।

Sonu Suman

As a content writer, I create impactful, informative, and research-based content that connects deeply with your readers. Whether it's a blog, article, website content, social media post, or any type of written content, your goal is to produce content that not only engages readers but also serves your clients or brand's objectives. The area of expertise is in understanding the target audience, maintaining a consistent voice, and optimizing content for SEO. This ensures that your content ranks well in search engines and is also valuable and interesting to readers. You are also able to adapt your writing style to suit different niches, industries, and platforms. I skills include excellent research ability, attention to detail, and a good understanding of grammar and storytelling. Apart from writing, you may also be involved in creating content strategy, editing, proofreading, and collaborating with designers, marketers, or other professionals to create effective and integrated content.