You are currently viewing ONGC Apprentice Recruitment 2024: ONGC में अप्रेंटिस हेतु  2237 पदों पर बंपर भर्ती जानिए ,योग्यता ,आयु सीमा, स्टाइपेंड 
ONGC Apprentice Recruitment 2024

ONGC Apprentice Recruitment 2024: ONGC में अप्रेंटिस हेतु  2237 पदों पर बंपर भर्ती जानिए ,योग्यता ,आयु सीमा, स्टाइपेंड 

  • Post author:
  • Post published:अक्टूबर 5, 2024
  • Post category:Jobs

ONGC Apprentice Recruitment 2024:ओएनजीसी में अप्रेंटिस हेतु अलग-अलग ट्रेड के लिए भर्ती निकाली गई है!  जो भी अभ्यर्थी ओएनजीसी से अप्रेंटिस करना चाहते हैं, उसके लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है! यह भर्ती कुल 2237 पदों पर की जाएगी !अगर आप केवल दसवीं पास है, तो आप इस भर्ती के लिए योग्य है!

ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है इच्छुक उम्मीदवारों को इसी समय सीमा के अंतर्गत अपना आवेदन संपन्न करना होगा! ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) में अप्रेंटिस करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ONGC के आधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं! 

ONGC Apprentice Recruitment 2024 Notification Out: Important Dates 

आवेदन तिथि:- ओएनजीसी में अप्रेंटिस हेतु इच्छुक उम्मीदवार 5 अक्टूबर 2024 से दिनांक 25 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है! यह भर्ती विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी!

आयु सीमा :– नोटिफिकेशन के अनुसार अब इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है!

योग्यता :-ओएनजीसी अप्रेंटिस भर्ती हेतु अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है! भर्ती में शैक्षणिक योग्यता के बात करें, तो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक या दसवीं पास ,12वीं पास , अधिसूचना में निर्धारित ट्रेड में आईटीआई, डिप्लोमा, बी- एससी ,बी-टेक या बी-ए  में उत्तीर्ण  होनी चाहिए! 

ONGC Apprentice Recruitment 2024 Vacancy Details

क्षेत्र पदों की संख्या
उत्तरी क्षेत्र 161
मुंबई क्षेत्र 310
पूर्वी क्षेत्र 583
दक्षिणी क्षेत्र 335
सेन्ट्रल सेक्टर 249
पश्चमी क्षेत्र 547

ONGC Apprentice Bharti 2024: चयन  प्रक्रिया 

अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा! परीक्षा के अंकों का आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा तथा फाइनल चयन होने पर अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिएआमंत्रित किया जाएगा!

  • शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल सिलेक्शन 

ONGC Apprentice Vacancy 2024 कितना मिलेगा स्टाइपेंड 

अलग-अलग योग्यता एवं पद के आधार पर अभ्यर्थियों को अलग-अलग स्टाइपेंड दिया जाएगा! 

  • स्नातक अप्रेंटिस -9,000 रु.प्रतिमाह /-
  • डिप्लोमा अप्रेंटिस – 8,080 रु.प्रतिमाह /-
  • ट्रेड अप्रेंटिस – 7,000 रु.प्रतिमाह /-

ONGC Apprentice Recruitment 2024 सारांश

भर्ती एजेंसी ONGC
भर्ती विवरण Apprentice भर्ती
आवेदन की तिथि 05 अक्टूबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 24 वर्ष
पदों की संख्या 2237
स्टाइपेंड पद के अनुसार
अप्लाई मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट www.ongcindia.com

ONGC Apprentice Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया

चरण -1 सबसे पहले ओएनजीसी के आधिकारिक वेबसाइट  www.ongcindia.com पर जाएँ !

चरण -2 होम पेज पर रिक्रूटमेंट नोटिस 2024 के टैब पर क्लिक करें!

चरण -3 आवश्यक जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण ,योग्यता भर अपना रजिस्ट्रेशन करें!

चरण -4 मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें!

चरण -5 निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान(यदि लागु हो तो ) करें

चरण -6 आवेदन फार्म के समीक्षा कर फाइनल सबमिट करें तथा प्रिंट आउट निकाल लें! 

ONGC full फॉर्म क्या होता है?

ONGC full फॉर्म Oil and Natural Gas Corporation होता है!

ONGC Apprentice Recruitment 2024 ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

ONGC के आधिकारिक वेबसाइट www.ongcindia.com है !

ONGC Apprentice Bharti 2024 अंतिम तिथि कब है?

ओएनजीसी में अप्रेंटिस हेतु इच्छुक उम्मीदवार 5 अक्टूबर 2024 से दिनांक 25 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है!

ONGC Apprentice भर्ती कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

अलग-अलग योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को अलग-अलग स्टाइपेंड दिया जाएगा! 
स्नातक अप्रेंटिस -9,000 रु.प्रतिमाह /-
डिप्लोमा अप्रेंटिस – 8,080 रु.प्रतिमाह /-
ट्रेड अप्रेंटिस – 7,000 रु.प्रतिमाह /-

ONGC Apprentice Recruitment 2024 Notification Download

Web Story

Sonu Suman

As a content writer, I create impactful, informative, and research-based content that connects deeply with your readers. Whether it's a blog, article, website content, social media post, or any type of written content, your goal is to produce content that not only engages readers but also serves your clients or brand's objectives. The area of expertise is in understanding the target audience, maintaining a consistent voice, and optimizing content for SEO. This ensures that your content ranks well in search engines and is also valuable and interesting to readers. You are also able to adapt your writing style to suit different niches, industries, and platforms. I skills include excellent research ability, attention to detail, and a good understanding of grammar and storytelling. Apart from writing, you may also be involved in creating content strategy, editing, proofreading, and collaborating with designers, marketers, or other professionals to create effective and integrated content.