MHSRB Telangana Pharmacist Vacancy 2024:मेडिकल हेल्थ सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड तेलंगाना ( MHSRB) के द्वारा विभिन्न विभागों के तहत 633 पदों पर फार्मासिस्ट ग्रेड -2 के पदों पर भर्ती की जाएगी, इच्छुक महिला और पुरुष उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट mhsrb.telangana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन की तिथि 5 अक्टूबर 2024 से दिनांक 21 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है, अभ्यर्थी को इसी समय सीमा के अंतर्गत आवेदन करना होगा !
मेडिकल हेल्थ सर्विसेज रिक्रूटमेंट शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास डी-फार्मेसी, बी -फार्मेसी या फॉर्म डी इन सब में से कोई भी डिग्री होना अनिवार्य है !
MHSRB Telangana Pharmacist महत्वपूर्ण बिंदु
आवेदन की तिथि – इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 5 अक्टूबर 2024 से दिनांक 21अक्टूबर 2024 तक कर सकते है! साथ ही 23 से 24 अक्टूबर 2024 के बीच अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में हुई त्रुटी भी सुधर सकते है!
आवेदन शुल्क – अलग -अलग अभ्यर्थी के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसमें एससी/एसटी तथा पीएच कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 500 तथा अन्य सभी कटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹700 निर्धारित की गई है आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं!
आयु सीमा – अधिसूचना एक अनुसार इस भर्ती में शामिल होने के लिए दिनांक 01.07. 2024 तक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए! आरक्षण के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी!
MHSRB Telangana Pharmacist Recruitment Post Overviews 2024
विभाग | पदों की संख्या |
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण/निदेशक चिकित्सा शिक्षा निकेतन | 446 |
तेलंगाना वैद्य विधान परिषद | 185 |
MNJ इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑन्कोलॉजी और क्षेत्रीय कैंसर केंद्र | 02 |
कुल पद | 633 |
MHSRB Telangana Pharmacist Recruitment Salary per month
MHSRB Telangana Pharmacist भर्ती में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को 31,040 – 92,050 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा!
MHSRB Telangana Pharmacist Recruitment Summary
भर्ती एजेंसी | MHSRB |
पद का नाम | Pharmacist Grade-2 |
आवेदन की तिथि | 05/10/2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 21/10/2024 |
परीक्षा तिथि | 30/11/2024 |
कुल पद | 633 |
सैलरी | 31,040-92,050 |
न्यूनतम आयु | 18 Years |
अधिकतम आयु | 46 Years |
अप्लाई मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://mhsrb.telangana.gov.in/ |
MHSRB Telangana Pharmacist Recruitment apply Online process
चरण-1 सबसे पहले विभाग के अधिकारी वेबसाइट https://mhsrb.telangana.gov.in/ पर जाए!
चरण-2 होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़े!
चरण-3 अपना आवश्यक जानकारी दर्ज कर , रजिस्ट्रेशन करें! मांगी गई आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें!
चरण-4 निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें!
चरण-5 अपना आवेदन फार्म फाइनल सबमिट करें तथा प्रिंट आउट निकाल लें!
MHSRB का full फॉर्म क्या है?
MHSRB का full फॉर्म Medical & Health Services Recruitment Board है!
MHSRB का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
MHSRB का ऑफिसियल वेबसाइट https://mhsrb.telangana.gov.in/ है!
MHSRB Telangana Pharmacist Recruitment अंतिम तिथि कब है?
MHSRB Telangana Pharmacist भर्ती अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है!