LNMU एडमिट कार्ड सेशन 2023-27 2nd सेमेस्टर:ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-27 के 4 वर्षीय UG द्वीतीय समेस्टर का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है! जिसमे कला ,विज्ञान और वाणिज्य संकाय शामिल है!
LNMU विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 23-09-2024 को विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में अधिसूचित परीक्षा केंद्र में शुरू की जाने के संभावित तिथि जारी की गई थी !सेशन 2023-27के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है,अभ्यर्थी इसके अधिकार वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अपना परीक्षा पत्र डाउनलोड कर सकते हैं!
LNMU सेशन 2023-27 2nd सेमेस्टर एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-27 के 4 वर्षीय UG द्वीतीय समेस्टर का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न चरणों का पालन करना अनिवार्य है!
चरण-1 सबसे पहले एलएनएमयू के आधिकारिक वेबसाइट www.lnnu.ac.in पर जाए!
चरण-2 वेबसाइट के होम पेज के भाई औरऑनलाइन पोर्टल पर क्लिक करें!
चरण-3 गेट एडमिट कार्ड सेमेस्टर द्वितीय सेशन 2023 – 27 पर क्लिक करें !
चरण-4 आपको नये page में पुनः निर्देशित किया जाएगा!
चरण-5 एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज में सेक्शन के अंतर्गत अपना यूनिवर्सिटी रोल नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें!
चरण-6 अंत में-सहीयूनिवर्सिटी रोल नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद लोगों आइकन पर क्लिक करें आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा! इसका प्रिंट आउट निकाल लें!
LNMU सेशन 2023-27 2nd सेमेस्टर एडमिट कार्ड विवरण
विश्वविद्यालय का नाम | LNMU |
सेशन | 2023 -2027 |
सेमेस्टर | 2nd |
एडमिट कार्ड की स्तिथि | जारी |
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि | 21 सितम्बर 2024 |
परीक्षा की तिथि | 23/09/2024/ – 16/10/2024 |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.lnnu.ac.in |
LNMU का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
LNMU का ऑफिसियल वेबसाइट www.lnnu.ac.in है !
LNMU सेशन 2023-27 2nd सेमेस्टर परीक्षा की अंतिम तिथि कब है?
LNMU सेशन 2023-27 2nd सेमेस्टर परीक्षा की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2024 है!
LNMU का ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
LNMU सेशन 2023-27 2nd सेमेस्टर परीक्षा 23/09/2024/ से शुरू होगी !