BSPHCL Recruitment 2024: बिहार में बिजली कंपनियों के द्वारा टेक्निशियन ग्रेड -3, जूनियर अकाउंट समेत कई पदों पर भर्ती सूचना जारी किया गया था! जिसमें आवेदन की तिथि 22 जून 2024 से दिनांक 19 जुलाई 2024 तक निर्धारित किया गया ! अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट www.bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है!
BSPHCL Bharti 2024: बी एस पी एच सी एल में कई पदों हेतु भर्ती निकली थी जिसमें ,टेक्निशियन ग्रेड थर्ड जूनियर अकाउंट क्लर्क, स्टोर अस्सिटेंट ,सहित कई पद शामिल किया गया था! जिसमें कुल पदों की संख्या 2610 थी! जिसमें एक बार पुनः सीटों की संख्या बढ़ा कर आवेदन लिया जाएगा ! वहीं पूर्वनिर्धारित कुल पदों के संख्या में बढ़ोतरी की गई है , जो बढाकर 4016 कर दिया गया है , जिसमे तकनीशियन के अलावा अन्य पद भी शामिल है!
BSPHCL New Recruitment 2024 नोटिफिकेशन हुआ जारी
अधिसूचना के अनुसार बिजली कंपनी के द्वारा एक बार फिर नई नोटिफिकेशन जारी किया गया है , जिसमें नए अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिलेगा ! अब नए अभ्यर्थी भी भर्ती में शामिल हो सकते हैं!
BSPHCL भर्ती में बढी सीटों की संख्या
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा सीटों की संख्या बढ़ाई गई है ! पूर्व निर्धारित तकनीशियन पदों के लिए सीटों की संख्या 2000 थी जो अब बढाकर 2156 कर दिया गया है!
किसमे कितने पद बढ़ें
पद का नाम | कुल पदों की संख्या |
कार्यालय सहायक अभियंता GTO | 86 |
जूनियर एलेक्ट्रिकल इंजिनियर GTO | 113 |
क्लर्क | 806 |
स्टोर असिस्टेंट | 115 |
जूनियर अकाउंट क्लर्क | 740 |
तकनीशियन ग्रेड -3 | 2156 |
कुल | 4016 |
BSPHCL भर्ती नई आवेदन तिथि
अधिसूचना के अनुसार बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा नई अधिसूचना के अनुसार दिनांक 1 अक्टूबर 2024 से दिनांक 15 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन तिथि बढ़ाने के कारण नये अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है!
आयु सीमा क्या होनी चाहिए
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष के बीच होना चाहिए !आरक्षण के आधार पर अभ्यर्थियों को विशेष प्रकार से छूट प्रदान की जाएगी!
आवेदन शुल्क
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अनुसार अलग-अलग अभ्यर्थियों का अलग-अलग आवेदन शुल्क लगेगा जिसमे SC/ST तथा दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों को ₹375 तथा जनरल ,EWS तथा BC के अभ्यर्थियों को 1500 रू. आवेदन शुल्क का भुक्तान करना होगा!
चयन प्रक्रिया
CBT लिखित परीक्षा
कौशल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन+ मेडिकल
BSPHCL रिक्रूटमेंट आवेदन प्रक्रिया
चरण-1सबसे पहले अभ्यर्थी इसके अवधिकारिक वेबसाइट www.bsphcl.co.in पर जाएँ !
चरण-2 होम पेजपर एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें!
चरण-3 मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें!
चरण-4 रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा!
चरण-5 यूजर आईडी डालकर पुनः लॉगिन करें तथा आवश्यक जानकारी दर्ज करें!
चरण-6 मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें!
चरण-7 अपना आवेदन फाइनल सबमिट करें तथा प्रिंट आउट निकाल लें !
BSPHCL भर्ती योग्यता
इस भर्ती में टेक्नीशियन ग्रेड- 3 के पद हेतु आवेदन करने के लिए आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई (NCVT/SCVT) होना अनिवार्य है, तथा अन्य पदों पर आवेदन हेतु इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है!
BSPHCL Recruitment 2024 सैलरी प्रतिमाह
नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद फाइनल सिलेक्शन हो जाने पर 2 वर्षों तक परिवीक्षा अवधि (प्रोबेशन पीरियड) के अंतर्गत रखा जाएगा! जिसमें शुरुआती 1 वर्ष तक अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 92,00 -15000 रुपया दिया जाएगा ! 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थी को पे लेवल- 4 तथा 7th PRC के तहत प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा!
पद का नाम | पे – लेवल | सैलरी |
कार्यालय सहायक अभियंता GTO | 9 | 36,800-58,600 |
जूनियर एलेक्ट्रिकल इंजिनियर GTO | 8 | 25,900-48,900 |
क्लर्क और स्टोर असिस्टेंट | 5 | 92,00-15000 |
जूनियर अकाउंट क्लर्क | 5 | 92,00-15000 |
तकनीशियन ग्रेड -3 | 4 | 92,00-15000 |
महत्वपूर्ण बिंदु
01.अभ्यर्थियों कोजो पहले 2610 पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें नए शिरे से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है!
02.नए अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व अपनी शैक्षणिक योग्यता संदर्भित पद हेतु अध्ययन कर लेंगे!
03.पदों के लिए आयोजित होने वाली CBT परीक्षा कार्यक्रम संबंध में सूचना अलग से प्रकाशित किया जाएगा !
04.ऑनलाइन आवेदन सुधार के क्रम में तकनीकी समस्या आने पर स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के कस्टमर हेल्प -91-9513253397 पर कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकते हैं या bsphclrecpat@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं!
05.यह सभी शर्ते यथावत रहेंगी!
BSPHCL New Recruitment 2024 सारांश
भर्ती संगठन | BSPHCL |
पद का नाम | तकनीशियन ग्रेड – 3 |
न्यूनतम आयु सीमा | 18 वर्ष |
अधिकतम आयुसीमा | 37 वर्ष |
नई आवेदन तिथि | 01/10/2024 |
आवदेन की अंतिम तिथि | 15/10/2024 |
कुल पदों की संख्या | 2156 |
SC/ST आवेदन शुल्क | 375 रु. |
जनरल /EWS /BC आवेदन शुल्क | 1500 रु. |
सैलरी | 92,200 -15000 प्रतिमाह |
अप्लाई मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.bsphcl.co.in |
BSPHCL Syllabus तकनीशियन ग्रेड – 3
General knowledge (10th Level )
Current affairs National & International
Indian History
Indian Geography
Indian Polity
Science & Technology
Logical Reasoning
Analogies
Problem-Solving
Relationship concepts
Space visualisation
Arithmetical Number Series
Arithmetical Reasoning
General Hindi(10th Level)
Grammar Vocabulary
Comprehension
Fill in the blanks
Error detection
Antonyms
Synonyms
Phrases/Muhavare
General English & Comprehension (10th level)
Synonyms
Antonyms
One word substitution
Error detection
Idioms & Phrases
Passage Comprehension
COMPUTER
Basic knowledge of computer
Fundamental of computers
CPU
Memory
Hard Disk
Input/Output Devices
Knowledge of Number System
Basic concept of Computer( Hardware and Software)
Computer software
Operating System
BSPHCL सैलरी प्रतिमाह कितनी मिलेगी?
नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के सभी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद फाइनल सिलेक्शन हो जाने पर 2 वर्षों तक परिवीक्षा अवधि (प्रोबेशन पीरियड) के अंतर्गत रखा जाएगा! जिसमें शुरुआती 1 वर्ष तक अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 92,00 -15000 रुपया दिया जाएगा! 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थी को पे लेवल- 4 तथा 7th PRC के तहत प्रतिमा भुगतान किया जाएगा!
BSPHCL भर्ती नई आवेदन अंतिम तिथि कब है ?
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा नई अधिसूचना के अनुसार दिनांक 1 अक्टूबर 2024 से दिनांक 15 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं
BSPHCL भर्ती नई आवेदन हेतु वेबसाइट क्या है?
अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट www.bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है!
BSPHCL भर्ती में कुल पदों की संख्या कितनी है?
BSPHCL भर्ती में कुल पदों की संख्या 4016 है !