You are currently viewing BSPHCL Exam Date 2025 :इस दिन होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड

BSPHCL Exam Date 2025 :इस दिन होगा एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • Post author:
  • Post published:जनवरी 10, 2025
  • Post category:Jobs

BSPHCL Exam Date 2025: बिहार में बिजली कंपनियों के द्वारा टेक्निशियन ग्रेड -3, जूनियर अकाउंट समेत कई पदों पर भर्ती सूचना जारी किया गया था! जिसमें आवेदन की तिथि 22 जून 2024 से दिनांक 19 जुलाई 2024 तक निर्धारित किया गया ! अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट www.bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते थे!हालांकि अब आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गई है तो कई विद्यार्थियों के मन में परीक्षा तिथि को लेकर बहुत सारे प्रश्न बन रहे हैं, कि एग्जाम कब होगा ?

 BSPHCL भर्ती प्रक्रिया 2025 : बी एस पी एच सी एल में कई पदों हेतु भर्ती निकली थी जिसमें ,टेक्निशियन ग्रेड थर्ड जूनियर अकाउंट क्लर्क, स्टोर अस्सिटेंट ,सहित कई पद शामिल किया गया था! जिसमें कुल पदों की संख्या 2610 थी! जिसमें एक बार पुनः सीटों की संख्या बढ़ा कर आवेदन लिया जाएगा ! वहीं पूर्वनिर्धारित कुल पदों के संख्या में बढ़ोतरी की गई है , जो बढाकर 4016 कर दिया गया है , जिसमे तकनीशियन के अलावा अन्य पद भी शामिल है!

BSPHCL New Recruitment 2024 नोटिफिकेशन हुआ था जारी

अधिसूचना के अनुसार बिजली कंपनी के द्वारा एक बार फिर नई नोटिफिकेशन जारी किया गया है , जिसमें नए अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका मिला था ! जिसके कारण नए अभ्यर्थी भी भर्ती में शामिल हुए थे! परीक्षा में देरी होने का यह भी एक कारण है , वेबसाइट को पुनः ओपन किया गया था? 

 BSPHCL भर्ती में पुनः बढी थी सीटों की संख्या

 बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा सीटों की संख्या बढ़ाई गई है ! पूर्व निर्धारित तकनीशियन पदों के लिए सीटों की संख्या 2000 थी जो अब बढाकर 2156 कर दिया गया है!

किसमे कितने पद बढ़ें

पद का नामकुल पदों की संख्या
कार्यालय सहायक अभियंता GTO86
जूनियर एलेक्ट्रिकल इंजिनियर GTO113
क्लर्क806
स्टोर असिस्टेंट115
जूनियर अकाउंट क्लर्क740
तकनीशियन ग्रेड -32156
कुल4016

BSPHCL भर्ती नई आवेदन तिथि

अधिसूचना के अनुसार बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा नई अधिसूचना के अनुसार दिनांक 1 अक्टूबर 2024 से दिनांक 15 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते थे !आवेदन तिथि बढ़ाने के कारण नये  अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर भी मिला है !

आखिर कब होगा BSPHCL एग्जाम 

आजकल कई सारे एग्जाम को लेकर बहुत सारी धांधली हो रही है! जिसमें अच्छे कैंडिडेट भी पिछड़ते जा रहे हैं इसलिए बी एस पी एच् सी  एल एक अच्छी ट्रस्टेड कंपनी से एग्जाम करने के बारे में सोच  रह रही हैं ताकि सही अभ्यर्थी को मौका मिल सके! अतः एक विश्वसनीय कंपनी एग्जाम कंडक्ट कराएँ ! हालांकि परीक्षा तिथि को लेकर विभाग के द्वारा कोईअधिसूचना जारी नहीं किया गया है,संभवत आपकी परीक्षा फरवरी में होने की संभावना जताई जा रही है अतः आप अपनी तैयारी में निरंतर लगे रहे! 

BSPHCL एग्जाम पैटर्न 

 BSPHCL की परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से कंडक्ट कराई जाएगी ! जिसमें परीक्षार्थी को 100 क्वेश्चन अटेम्प्ट करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा! जिसमें कोई नकारात्मक अंक नहीं होगा! आपकी परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा !

BSPHCL एडमिट कार्ड 2025 कब होगा जारी !

BSPHCL एडमिट कार्ड :- बीएसपीएचसीएल एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि निर्धारित होने केपश्चात जारी कर दिया जाएगा! परीक्षा तिथि के कुछ दिन पहले आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा! आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे !

BSPHCL भर्ती प्रक्रिया 

आयु सीमा क्या होनी चाहिए

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष के बीच होना चाहिए !आरक्षण के आधार पर अभ्यर्थियों को विशेष प्रकार से छूट प्रदान की जाएगी!

 आवेदन शुल्क

 बिहार स्टेट पावर  होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अनुसार अलग-अलग अभ्यर्थियों का अलग-अलग आवेदन शुल्क लगेगा जिसमे SC/ST तथा दिव्यांग  कैटेगरी के अभ्यर्थियों को ₹375 तथा जनरल ,EWS तथा BC के अभ्यर्थियों को 1500 रू. आवेदन शुल्क का भुक्तान करना होगा!

 चयन प्रक्रिया 

CBT  लिखित परीक्षा

 कौशल टेस्ट

 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन+ मेडिकल

BSPHCL रिक्रूटमेंट आवेदन प्रक्रिया

चरण-1सबसे पहले अभ्यर्थी इसके अवधिकारिक वेबसाइट www.bsphcl.co.in पर जाएँ !

चरण-2 होम पेजपर एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें!

चरण-3 मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें!

चरण-4  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा!

चरण-5 यूजर आईडी डालकर पुनः लॉगिन करें तथा आवश्यक जानकारी दर्ज करें!

चरण-6 मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें!

चरण-7 अपना आवेदन फाइनल सबमिट करें तथा प्रिंट आउट निकाल लें !

 महत्वपूर्ण बिंदु  

01.अभ्यर्थियों कोजो पहले 2610 पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें नए शिरे से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है! 

02.नए अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व अपनी शैक्षणिक योग्यता संदर्भित पद हेतु अध्ययन कर लेंगे!

03.पदों के लिए आयोजित होने वाली CBT परीक्षा कार्यक्रम संबंध में सूचना अलग से प्रकाशित किया जाएगा !

04.ऑनलाइन आवेदन सुधार के क्रम में तकनीकी समस्या आने पर स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के कस्टमर हेल्प -91-9513253397 पर कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकते हैं या bsphclrecpat@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं!

05.यह सभी शर्ते यथावत रहेंगी!

BSPHCL New Recruitment 2024 सारांश

भर्ती संगठनBSPHCL
पद का नामतकनीशियन ग्रेड – 3
न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा37 वर्ष
नई आवेदन तिथि01/10/2024
आवदेन की अंतिम तिथि15/10/2024
कुल पदों की संख्या2156
SC/ST आवेदन शुल्क375 रु.
जनरल /EWS /BC आवेदन शुल्क1500 रु.
सैलरी92,200 -15000 प्रतिमाह
अप्लाई मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.bsphcl.co.in

BSPHCL Syllabus  तकनीशियन ग्रेड – 3

General knowledge (10th Level )

Current affairs National & International

Indian History 

Indian Geography

Indian Polity

Science & Technology

Logical Reasoning

Analogies

Problem-Solving

Relationship concepts 

Space visualisation 

Arithmetical Number Series

 Arithmetical Reasoning 

General Hindi (10th Level)

Grammar Vocabulary

 Comprehension

 Fill in the blanks

 Error detection 

Antonyms 

Synonyms 

Phrases/Muhavare 

General English & Comprehension (10th level) 

Synonyms

Antonyms

One word substitution

Error detection

Idioms & Phrases

Passage Comprehension

 COMPUTER

Basic knowledge of computer

Fundamental of computers

CPU

Memory 

Hard Disk

Input/Output Devices 

Knowledge of Number System

 Basic concept of Computer( Hardware and Software)

 Computer software 

Operating System

 BSPHCL भर्ती योग्यता 

इस भर्ती में टेक्नीशियन ग्रेड- 3 के पद हेतु आवेदन करने के लिए आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई (NCVT/SCVT)  होना अनिवार्य है, तथा अन्य पदों पर आवेदन हेतु इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है!

आखिर कब होगा BSPHCL एग्जाम 

,संभवत आपकी परीक्षा फरवरी में होने की संभावना जताई जा रही है अतः आप अपनी तैयारी में निरंतर लगे रहे! 

Sonu Suman

As a content writer, I create impactful, informative, and research-based content that connects deeply with your readers. Whether it's a blog, article, website content, social media post, or any type of written content, your goal is to produce content that not only engages readers but also serves your clients or brand's objectives. The area of expertise is in understanding the target audience, maintaining a consistent voice, and optimizing content for SEO. This ensures that your content ranks well in search engines and is also valuable and interesting to readers. You are also able to adapt your writing style to suit different niches, industries, and platforms. I skills include excellent research ability, attention to detail, and a good understanding of grammar and storytelling. Apart from writing, you may also be involved in creating content strategy, editing, proofreading, and collaborating with designers, marketers, or other professionals to create effective and integrated content.