Allahabad High Court Vacancy 2024:इलाहाबाद उच्च न्यायालय के द्वारा विभिन्न पदों बंपर पर भर्ती निकालें गए है , इस भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया, जिसमें स्टेनोग्राफर, जूनियर अस्सिटेंट,ड्राइवर ,ऑपरेटर प्रोसेस सर्वर , चपरासी पदों सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी ! इलाहाबाद उच्च न्यायालय (AHC) के द्वारा कुल 3,306 पदों पर भर्ती हेतु तो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, हाई कोर्ट में जॉब करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार के लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है! इस भर्ती में शामिल होने हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in/ पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं!
Allahabad High Court recruitment 2024
आवेदन तिथि :- अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की तिथि दिनांक 4 अक्टूबर 2024 से दिनांक 24 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है! आवेदन का भुगतान की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है!
आवेदन शुल्क:- अलग-अलग पदों पर भर्ती हेतु अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं!
स्टेनोग्राफर:- स्टेनोग्राफर (परिचारिक) पदों पर भर्ती हेतु जनरल ओबीसी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 950 रुपए ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 850 रुपए तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 750 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा!
जूनियर अस्सिटेंट पैड अप्रेंटिस और ड्राइवर के लिए:- इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी के लिए 850 ईडब्ल्यूएस के लिए 750 तथा एससी/एसटी के कैंडिडेट को 650 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा !
ग्रुप डी पद हेतु:- ग्रुप डी पद पर आवेदन के लिए जनरल/ओबीसी अभ्यर्थी के लिए 800 ईडब्ल्यूएस के लिए ₹700 तथा एससी एसटी के उम्मीदवारों को ₹600 आवेदन शुरू देना होगा! अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं!
आयु सीमा:- नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है, हालांकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप सी एवं डी के भर्ती नियमों के तहत आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी !
Allahabad High Court Bharti Notification 2024
Allahabad High Court Vacancy 2024
POST NAME | ALLAHABAD HIGH COURT RECRUITMENT ELIGIBILITY | TOAL POST |
STENOGRAPHER GRADE -3 (HINDI) | BACHELOR DEGREE WITH DIPLOMA/CERTIFICATE IN STENOGRAPHER WITH 80 WORD PER MINUTE SHORT HAND AND 30 WPN ON COMPUTER.. CCC EXAM PASSED | 517 |
STENOGRAPHER GRADE -3 (ENGLISH) | BACHELOR DEGREE WITH DIPLOMA/CERTIFICATE IN STENOGRAPHER WITH 80 WORD PER MINUTE SHORTHAND AND 30 WPM ON COMPUTER.. CCC EXAM PASSED | 66 |
JUNIOR ASSISTANT (GROUP-C) | 10+2 intermediate exam with CCC exam passed.Hindi typing 25 WPMEnglish typing 30 words per minute. | 932 |
PAID APPRENTICE (GROUP C) | 10+2 intermediate exam with CCC exam passed.Hindi typing 25 WPMEnglish typing 30 words per minute. | 122 |
DRIVER | CLASS 10TH HIGH SCHOOL EXAM PASSED WITH DRIVING LICENCE (3 YEAR OLD ) | 30 |
TUBE WELL OPERATOR CUM TECHNICIAN | CLASS 8TH WITH 1 YEARITI CERTIFICATE | 1639 |
PROCESS SERVER | CLASS 10TH HIGH SCHOOL EXAM PASSED WITH | |
ORDERLY/PEON/OFFICE PEON/FARRASH | CLASS 8 TH JUNIOR HIGH SCHOOL EXAM PASSED | |
CHOWKIDAR/WATERMEN/SWEEPER/MAIL/COOLIE/BHISTI/LIFYMAN | CLASS 8 TH JUNIOR HIGH SCHOOL EXAM PASSED | |
SWEEPER-CUM-FARRASH | CLASS 6TH EXAM PASSED. |
इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन नियम चरणों द्वारा कर सकते हैं!
चरण-1 सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट https://www.allahabadhighcourt.in/पर जाए!
चरण-2 ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें!
चरण-3 अभ्यर्थी को नए पेज में पुनः निर्देशित किया जाएगा!
चरण-4 मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें!
चरण-5 रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा!
चरण-6 पुनः लॉगिन आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें!
चरण-7 मांगी गई जानकारी दर्ज करें!
चरण-8 आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें!
चरण-9 निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें!
चरण-10 अपना आवेदन फाइनल सबमिट करें तथा प्रिंट आउट निकाल ले !
इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती सारांश
भर्ती संगठन | AHC |
पद का नाम | स्टेनोग्राफर,जूनियर अस्सिटेंट पैड अप्रेंटिस और ड्राइवर,चपरासी |
आवेदन की तिथि | 4 अक्टूबर 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 24 अक्टूबर 2024 |
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 40 वर्ष |
कुल पदों की संख्या | 33,06 |
अप्लाई मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.allahabadhighcourt.in/ |
Allahabad High Court recruitment 2024 कुल पदों की संख्या कितनी है?
Allahabad High Court recruitment 2024 कुल पदों की संख्या 3306 है!
Allahabad High Court recruitment 2024 ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Allahabad High Court recruitment 2024 ऑफिसियल वेबसाइट https://www.allahabadhighcourt.in/है!
इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती अंतिम तिथि कब है?
इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती अंतिम 24 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गई है!
Apply Now – क्लिक करें